अविवाहित युवक व युवतियों के बायोडाटा बनवाने हेतु फार्म भरे /
कवि रामेश्वर प्रसाद"स्नेही" से .नि. पोस्टमॉस्टर जमशेदपुर 831020, जिनकी रचनाएं देश के बहुत सारे पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी है..बहुत सारे कवि सम्मेलनों में जाकर अपने रचनाओ से लोगो को मंत्रमुग्ध कर चुके हैं |
कुछ रचनाये :
गरीबी दूर करने का सरल उपाय
कर भरोसा तूं स्वयं पर ,
तेरे दुख दूर करेंगें राम
लाख बुराई तुममे हो,
बच्चे रहें बुराई से दूर
मैने किया है ,तुम भी करो,
मानो मेरी बात
बच्चे कुशाग्र हो,
ये भगवान की बात है
नेक इन्शान हो ,
ये मेरी कमाई है
कर भरोसा तूं स्वयं पर
तेरे दुख दूर करेंगे राम
काम हो छोटा या बड़ा,
चिंता नहीं
निरंतर लगे रहो,
अपने काम
खाओ दम भर,
मिहनत करो भरपूर
आराम हराम है,
समझो पते की बात
बढरते रहो,
निरन्तर हर कदम
रुको नहीं कहीं ठौर
कर भरोसा तूं स्वयं पर
तेरे दुख दूर करेंगें राम
पूजा पाठ खूब करो,
रहो नशा से दूर
निवास हो संगीतमयी,
रहो क्लेश से दूर
खानपान हो स्वच्छ और साफ,
नियत समय का रहे ख्याल
तब आयेंगें लच्छमी पास
और होगी गरीबी दूर
कर भरोसा तूं स्वयं पर,
तेरे दुख दुर करेंगें राम
लड़का हो या लड़की,
पढ़ाओ उसे औकात से ज्यादा
धनी हो या गरीब,
बच्चे होते मन के सच्चे ,
और मासूम
करो देख भाल खूब अच्छा,
भरो उसमें उंची संस्कार
वही है भविष्य,
मानो उसे भगवान का रूप
बच्चे होते कोरा कागज,
अंकित हो उसमे उंची बात
लें सहारा ,
महापुरषों की जीवनी
और उनके कर्मों का ब्यौरा
भरें उनमें उंची संस्कार
देव तुल्य और महान
अब देखो उनकी निखार ,
गर्व से होगा छाती चौड़ा
जीवन होगा उत्कृष्ट निहाल
गरीबी दूर करने का ,
सरल उपाय और न कोई दूजा
आप मानो मेरी बात
कर भरोसा तूं स्वयं पर,
तेरे दुख दूर करेंगें राम
रामेश्वर प्रसाद"स्नेही"
से .नि. पोस्टमॉस्टर
जमशेदपुर 831020